In the Brisbane Test match, Mohammad Siraj wreaked havoc in Australia's second innings and has managed to take 4 wickets till the news is written. Siraj dismissed Marnal Labushen, Matthew Wade, Steve Smith and Mitchell Starc in the Australian second innings, with his bowling, Siraj has also captured a big record. Mohammed Siraj has become the highest Indian wicket-taker in a Test series while debuting on Australian soil.
ब्रिसबेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाया और ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई दूसरी पारी में मार्नल लाबुशेन, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क को आउट किया, अपनी गेंदबाजी से सिराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर डेब्यू करते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
#IndvsAus #MohammedSiraj #JavagalSrinath